बोतल नहीं छोड़ेगी तेल | The bottle will not release oil

बोतल नहीं छोड़ेगी तेल:- हम तेल जिस बोतल में रखते  हैं उसे कितना भी साफ़ कर लें, वह चिपचिपाने लगती है। ऐसा लगता है जैसे बोतल तेल छोड़ रही है। इस समस्या से राहत कैसे मिलेगी, आइए जानते हैं।

बोतल नहीं छोड़ेगी तेल | The bottle will not release oil
बोतल नहीं छोड़ेगी तेल | The bottle will not release oil

गुणवत्ता चुनें 

अगर आप प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल कर रही हैं तो उसे अभी बदल डालिए। तेल की बोतल हमेशा कांच की होनी चाहिए। बोतल की गुणवत्ता भी बहुत मायने रखती है। ख़राब गुणवत्ता वाली बोतलों में ऐसी समस्या हमेशा होती है।

गर्म पानी से धोएं 

बोतल को केवल साबुन से धोने से काम नहीं चलेगा। इसको गर्म पानी से धोएं ताकि बोतल और उसके ढक्कन में फंसा हुआ तेल भी निकल जाए। सफ़ेद सिरके या नींबू के पानी से धोने से भी बोतल में लगी अतिरिक्त चिकनाई निकल जाएगी। फिर अच्छी

यह भी पढ़े:- दाल मखाना कबाब | Dal Makhana Kabab


अतिरिक्त तेल पोंछें 

जब आप बोतल से तेल पलटते हैं तो उसे फौरन साफ़ कपड़े से पोंछ दें ताकि अगर तेल की एक बूंद भी टपकी हो तो वो साफ़ हो जाए। साफ़ कपड़े से मतलब है कि ऐसा कपड़ा जिसमें न तेल लगा हो और न ही वो गीला हो। अगर आप गीले कपड़े से पोंछेंगी तो तेल पूरी बोतल में लग जाएगा जिससे यह चिपचिपी और तैलीय हो जाएगी।

चूल्हे से दूर रखें

चूल्हे की गर्माहट से भी बोतल चिपचिपी हो सकती है। इसलिए तेल की बोतल को चूल्हे या गर्म स्थान से कुछ दूरी पर रखें।

हाथ साफ़ रहें

खाना बनाते समय अगर आप तेल की बोतल उठा रही हैं तो आपके हाथ साफ़ होने चाहिए। अगर हाथ गीले हैं या उनमें थोड़ी भी चिकनाई है तो इससे चिकनाई बोतल पर भी आ जाएगी। बोतल पर कवर भी चढ़ा सकती हैं जिससे यह सुरक्षित रहेगी और पकड़ने पर फिसलेगी भी नहीं।

यह भी पढ़े:- 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top