ऐसे तैयार होगा बीज से पौधा | This is how the plant will be prepared from the seed

ऐसे तैयार होगा बीज से पौधा:- हर पौधे को तैयार करने के लिए पहली जरूरत होती एक सही बीज का चुनाव। फिर समझना कि उसे कैसे बोना है, कैसे उसकी देखभाल करनी है। इन्हीं सवालों के जवाब हमारे विशेषज्ञ से जानते हैं.

ऐसे तैयार होगा बीज से पौधा | This is how the plant will be prepared from the seed
ऐसे तैयार होगा बीज से पौधा | This is how the plant will be prepared from the seed

बीज से पौधा बनाने की प्रक्रिया कितनी सुखद होती है। पर इस प्रक्रिया के एक-एक स्तर पर काफ़ी सावधानी बरतनी होती है नहीं तो सारी मेहनत बर्बाद हो जाती है। इसलिए इन सावधानियों को समझकर अपने जेहन में बसा लें, जिससे आप इस प्रक्रिया का आनंद ले पाएं और तैयार कर पाएं अपने पसंदीदा बीज से सुंदर-सा पौधा।


अच्छे बीज का ऐसे करें चुनाव


पहले चरण में आप बीज को रंग, आकार और वजन आदि के अनुसार चुन लें।

ये भी पड़े:- नहीं होगी सफ़र की थकान | There will be no travel fatigue

दूसरे चरण में इन चुने हुए बीजों को पानी भरे एक कांच के गिलास में डाल दें, फिर गिलास थोड़ा-सा हिलाएं। इससे कुछ बीज तैरते रहेंगे और कुछ डूब जाएंगे। अब जो बीज पानी में डूब गए हैं उन्हीं को बोएं क्योंकि वे ही स्वस्थ हैं।


बीज बोने का सही तरीका...


• बीज के लिए नम मिट्टी अच्छी होती है इसलिए बीज बोने से कुछ घंटे पहले ही मिट्टी को सींच दे ताकि उसमें नमी बनी रहे।

• बीजों को क़तारों में बोएं। इससे उन्हें फैलने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी। 

• महीन बीज को महीन रेत के साथमि लाकर बोएं। 

• बेहतर अंकुरण के लिए बीज को ज्यादा गहराई में ना बोएं। हालांकि बीन्स, मटर व मक्का जैसे खुले स्थान पर बोए जाने वाले बीजों को बोकर एक इंच मोटी भूसी से ढक दें और अंकुर निकलने पर हटा दें, क्योंकि इन्हें चिड़ियां/चूहे नुकसान पहुंचा सकते हैं

• फूलों के बीजों को कोकोपीट में बो सकते हैं। इसके लिए कोकोपीट को 12 घंटे के लिए पानी में भिगोएं। फिर क्यारीनुमा समतल जगह पर 1 से 1 1/2 इंच मोटी कोकोपीट बिछा दें। बीज छिटकें और ऊपर से पॉलीथिन ढक दें। 6 दिन बाद पॉलीथिन हटाएं। पर इस दिन पानी न देकर अगले दिन से पानी दें।


ऐसे रखें बीज का ख़याल...

• बीज को सूखने और गलने से बचाने के लिए, गमले या क्यारी

में इतना पानी दें, जिससे मिट्टी की ऊपरी परत में 1 से 11/2 इंच तक नमी बनी रहे। पानी देने के लिए महीन छेद वाले फव्वारे का उपयोग करें


ये भी पड़े:- 


Post a Comment

Previous Post Next Post