बारिश में रखें परिंदों का ख़याल
बरसात का मौसम शुरू होने ही वाला है। ऐसे में कई पक्षियों को सूखे और स्वच्छ भोजन के लिए आपके साथ की जरूरत होगी। इन उपायों से उनकी मदद करें।
परिंदों के खाने की सुरक्षा के लिए सबसे पहला क़दम होगा उसे ऐसी जगह पर रखना जहां बारिश का पानी सीधे ना आए। इसके लिए आप बर्ड फीडर को किसी झाड़ी या बड़े छायादार पेड़ के नीचे रखें। छज्जे पर नेट की व्यवस्था भी कर सकते हैं जिससे पानी इन फीडरों पर न गिरे और चिड़ियां भी आसानी से इन तक पहुंच पाएं। इसके अलावा बर्ड फीडरों पर रेन सील भी लगा सकते हैं।
• बर्ड फीडरों को जरूरत से ज्यादा न भरें। इसके बजाय इनमें कम बीज / दाने डालें। जब कम बीज डालेंगे तो उसमें नमी कम होगी जिससे बीज आपस में चिपकेंगे नहीं। इसके अलावा उनमें फफूंदी नहीं लगेगी और वे ख़राब भी नहीं होंगे।
नमी कम से कम रहे, इसलिए बर्ड फीडर को दोबारा भरने से पहले, उसे अच्छी तरह पोंछ और सुखा लें उसके बाद ही उसमें दाना रखें। ऐसे दाने दें जो जल्दी नमी नहीं पकड़ते।
ऐसे फीडरों का चुनाव करें जिनमें फोर्ट (बीज निकलने के लिए छेद) कम हों। इससे उनमें नमी जाने की संभावना कम रहेगी जिससे खाना अधिक समय तक सुरक्षित रहेगा।
Post a Comment