कटहल मसाला | Jackfruit Masala

कटहल मसाला - Jackfruit Masala

क्या चाहिए

कटहल - 1/2 किलो, प्याज- 1 बारीक कटा हुआ, हरी मिर्च- 2 बारीक कटी हुईं, लहसुन कलियां- 10-12, अदरक - 1 छोटा टुकड़ा, सरसों का तेल- 2 बड़े चम्मच, कश्मीरी मिर्च पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच, नमक- स्वादानुसार, सब्जी मसाला- 3 छोटे चम्मच।

सब्ज़ी मसाला | Vegetable Masala

ऐसे बनाएं

अदरक और लहसुन को पीसकर पेस्ट बना लें। एक बर्तन में कटहल के टुकड़े, थोड़ा-सा नमक, कश्मीरी मिर्च व लहसुन और अदरक का पेस्ट डालकर मिलाएं। 

कड़ाही में सरसों का तेल गर्म करके कटहल का मिश्रण डालकर भूनें और पांच मिनट बाद प्याज व हरी मिर्च मिलाकर भूनें। जब कटहल आधा पक जाए, तो सब्जी मसाला मिलाएं और ढककर पकने दें। 

प्याज़ की सब्ज़ी | Onion vegetable

आवश्यकता होने पर बीच-बीच में पानी के छींटे डालें। जब कटहल पक जाए तब हरा धनिया डालकर कटहल मसाला गर्मा-गर्म परोसें।

Power by 

BajTimes

Post a Comment

Previous Post Next Post