केले का खट्टा मीठा रायता | Sweet and sour banana raita

केले का खट्टा मीठा रायता | Sweet and sour banana raita

तैयारी का समय 5 मिनट बनाने का समय 10 मिनट सर्विंग-2-3 लोगों के लिए


कैलोरी 190


केले का खट्टा मीठा रायता बनाने की सामग्री

4 पके हुए केले, 2 कप गाढ़ा दही, 2 चम्मच इमली की खट्टी- मीठी चटनी, 2 चम्मच किशमिश, आधा छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर, चार-पांच काजू के टुकड़े, 1 चम्मच फूट चेरी।


केले का खट्टा मीठा रायता बनाने की विधि

दही, 2 केले और चटनी को मिक्सर ग्राइंडर में दो पीस बर्फ डालकर ग्राइंड कर लें। अब दही के इस मिश्रण को एक बाउल में लें। इसमें बचे दो केले के छोटे- छोटे टुकड़े काट कर डालें। 

तंदूरी पनीर मिक्स वेज | Tandoori Paneer Mix Veg

किशमिश, काजू और जीरा पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। केले का खट्टा-मीठा रायता तैयार है। इसे ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें। गार्निश के लिए थोड़ी सी किशमिश, काजू केले के टुकड़े, फूट चेरी और चटनी का इस्तेमाल करें।

ये भी पड़े 

Post a Comment

Previous Post Next Post