परिवार में झगड़े क्यों होते है | Why do fights happen in the family

परिवार में झगड़े क्यों होते है ?

परिवार मे झगड़े ना हो उसके कुछ सुझाव
परिवार में झगड़े कई कारणों से होते है । ईर्ष्या, झूठ बोलना , गलतफेमियो, आदि वजहों से होते हैं।

परिवार में झगड़े क्यों होते है | Why do fights happen in the family
परिवार में झगड़े क्यों होते है | Why do fights happen in the family(image credit Adobe Photoshop)


परिवार में लड़ाई क्यों होती है

परिवार में लड़ाई कई कारणों से होती है स्वार्थ, लालच, सहनशीलता का अभाव, ईर्ष्या, नाइंसाफी, वफादारी का अभाव, चारित्रिक पतन, झूठ बोलना, गलत संगति, किए हुए उपकार को न मानना । 

परिवार में छोटी छोटी बातों को लेकर झगड़े होना,कुछ गलतफेमियो की वजह से होते ,और कुछ लड़ाई किसी काम को लेकर होती है परिवार में लड़ाई भाई बहन के बीच ,पति पत्नी के बीच लड़ाई होना ! 

सास बहू के बीच लड़ाई होना और लड़ाई किसी भी बात को लेकर हो सकती है जैसे की किसी चीज को लेकर लड़ाई होना या फिर किसी बात को लेकर लड़ाई होना।

परिवार में झगड़ा हो तो क्या करना चाहिए


परिवार में किसी सदस्य को कोई परेशानी हो, तो उसे घर में सभी के साथ साझा करें। ऐसा करने से परिवार के लोग एक दूसरे की परेशानियों को समझेंगे और उनका मन भी हल्का हो जाएगा। 


सदस्य की परेशानी समझ कर उसके झगडैल रवैए पर अन्य लोग आक्रामक प्रतिक्रिया देने से बचेंगे और झगड़े कम होगे। सब के परिवार में झगड़े होते है हा ये हो सकता है की किसी के परिवार कम झगड़े होते है तो किसी के परिवार ज्यादा झगड़े होते है। 

परिवार में झगड़े क्यों होते है | Why do fights happen in the family
परिवार में झगड़े क्यों होते है | Why do fights happen in the family(image credit Adobe Photoshop)


इस लिए हमारे परिवार में किसी के बीच कोई झगड़ा हो रहा है तो हमे उस झगडे को हमे कम करने की कोशिश करनी चाहिए ।और जिन के बीच झगड़ा हो रहा था उन से बात करनी चाहिए और उस लड़ाई को कम करने को कोशिश करनी चाहिए । 

सबसे जरूरी बात की हमारे परिवार में कोई भी लड़ाई हो या किसी के बीच भी हो उस लड़ाई के बारे हमे बाहर नही बताना चाहिए।क्योंकि बाहर के लोग या हमारे पड़ोसी सिर्फ मजे लेते है और सोचते है कि भली लड़ाई हुई । 

इस लिए घर की बात घर तक ही रहे तो अच्छा होता है परिवार हमारा होता है इस लिए हमे हमारे परिवार के साथ मिलजुल कर रहना चाहिए और हमे कोशिश करनी चाहिए की हमारे परिवार में झगड़ा ना हो ।
                                                        

पारिवारिक कलह होने पर क्या करें?

अगर घर में पारिवारिक कलह है, तो हर पूर्णिमा पर घर की साफ सफाई करें। इसके पश्चात पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें। इस उपाय को करने से भी पारिवारिक समस्या दूर होती है। -पारिवारिक कलह को दूर करने के लिए ईशान कोण में पूजा घर बनवाएं। 

पारिवारिक कलह होने से हम कई तरह से रोक सकते ।अगर परिवार में हर किसी छोटी से छोटी बात को लेकर कलह हो रहा है तो हमे कुछ उपाय करने चाहिए जिससे कलह न हो जैसे की हमे हमारे घर सुख शांति बनी रहे इसके लिए हमे हमारे घर में पूजा करवानी चाहिए । 


जिससे परिवार के बीच सुख शांति बनी रहे । पूजा करने से हमारे घर परिवार पर सुख शांति बनी रहे और घर में जो भी नकारात्मक ऊर्जा है वो भी घर परिवार से दूर हो जाए तथा परिवार में शांति बनी रहे और परिवार में कोई झगड़ा या कलह ना हो इसके लिए परिवार का कोई एक सदस्य भी मन्दिर में जाए और और परिवार शांति के लिए प्रार्थना करे। 

मंदिर में जाने सुख की अनुभूति होती है तथा परम शान्ति मिलती है।हमे ये भी कोशिश भी करनी चाहिए की हम पूरे परिवार को साथ लेकर चलने की कोशिश करे। जिससे परिवार में कलह नही होगा ।

घर में ज्यादा लड़ाई झगड़ा हो तो क्या करना चाहिए?

घर में लड़ाई-झगड़े की स्थिति से बचने के लिए हर रोजाना सुबह पानी में थोड़ा-सा नमक डालकर पूरे घर में पोछा लगाना चाहिए। इस उपाय को करने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। 

साथ ही इससे सकारात्मक ऊर्जा का वास घर में बना रहता है। इतना ही नहीं, इस उपाय द्वारा वास्तु दोष के प्रभाव को भी कम किया जा सकता है। इन सब के अलावा घर के लोगो में हो सके उतना मिलजुल कर रहने की कोशिश करनी चाहिए । 

घर के लोगो के बीच एक ऐसा वातावरण बनाए जिससे परिवार के लोगो के बीच के लड़ाई झगड़े ना हो घर में सुख शांति बनी रहे। 

और भी पड़े:-

Post a Comment

Previous Post Next Post