सुगंधित सांभर मसाला रेसिपी । Aromatic Sambar Masala Recipe

सुगंधित सांभर मसाला रेसिपी:- जब घर में सांबर बन रहा हों तो उसकी खुशबू बहुत दूर - दूर तक फैल जाती है। सांभर की सुगंध और स्वाद में सारा खेल उसके मसाले का होता है। इस मसाले को घर पर कैसे बनाएंगे, चलिए जानते हैं।

सुगंधित सांभर मसाला रेसिपी । Aromatic Sambar Masala Recipe
सुगंधित सांभर मसाला रेसिपी । Aromatic Sambar Masala Recipe


सुगंधित सांभर मसाला के लिए क्या चाहिए

साबुत कश्मीरी लाल मिर्च- 15

साबुत लाल मिर्च- 10

साबुत धनिया - 1 कप

मेथी दाने - 1 छोटा चम्मच

चना दाल- 1 बड़ा चम्मच

उड़द दाल- 2 बड़े चम्मच

हल्दी पाउडर- 1 छोटा चम्मच

काली मिर्च- 1 छोटा चम्मच

कढ़ी पत्ते- 2 डंगाल

हींग- 1 बड़ा चम्मच

जीरा- 1/4 कप

सूखा नारियल - 2 छोटे चम्मच (छोटे-छोटे टुकड़े)।


सुगंधित सांभर मसाला केसे बनाएं

दालों को पैन में सूखा भूनकर निकाल लें। फिर धनिया, जीरा, काली मिर्च और मेथी दाने को भूनकर निकाल लें। इसी पैन में साबुत लाल मिर्च और कढ़ी पत्तों को सूखने तक भूनें। इन मसालों को ठंडा कर लें और फिर बची हुई सामग्री को इन मसालों के साथ बारीक पीसकर पाउडर बना लें।


F&Q 

1. सबसे अच्छा सांभर मसाला कौन सा है?

सबसे अच्छा सांभर मसाला VAAHE प्रीमियम सांभर मसाला हैं यह काफ़ी अच्छा सांभर मसाला माना गया हैं ! यह सुगंध में बेहतरीन और स्वाद में लाजवाब है ।


2. सबसे स्वादिष्ट मसाला कौन सा है?

रेसिपी VAAHE प्रीमियम सांभर मसाला माना जाता है जो की स्वाद और सुगंध दोनों में ही लाजवाब है! इससे सांभर काफी स्वादिष्ट और टेस्टी बनकर आती है।


3. सबसे स्वादिष्ट मसाला?

सबसे स्वादिष्ट मसाला हमने आपको बनाना सिखाया है यह दुनिया में सबसे ज्यादा स्वादिष्ट मसाला होने का दावा 

करता है।

ये भी पढ़ें:- 


Post a Comment

Previous Post Next Post