अनियन मिंट पुलाव (Onion Mint Pulao) :- प्याज और पुलाव का टेस्टी नास्ता बनाने जा रहे है। जिससे खा कर आप भी बोलेगे की काया नास्ता बनान है चलये भी सुरु करते है ।
अनियन मिंट पुलाव Onion Mint Pulao |
क्या चाहिए
- पके हुए चावल 1 बोल,
- मक्खन- 1 बड़ा. चम्मच,
- प्याज-1 लंबाई में कटा हुआ, ल
- हसुन कलियां- 1/2 छोटा चम्मच,
- कटा हुआ पुदीना 2 बड़े चम्मच,
- कटा हरा धनिया- 1 बड़ा चम्मच,
- नमक स्वादानुसार,
- किचन किंग मसाला- 1 1/2 बड़े चम्मच,
- काली मिर्च पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
Onion Mint Pulao Resepi
गर्म पैन में मक्खन डालकर लहसुन को सुनहरा भूरा भून लें। इसमें प्याज, पुदीना, हरा धनिया, नमक और सारे मसाले डालकर मिलाएं। जब मसाला अच्छी तरह से भुन जाए तो इसमें चावल डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। गर्मागर्म पुलाव परोसें।
यह भी बंनाये
Post a Comment