Samosa Banane Ka Tarika

Samosa Kaise Banta Hai

पुरे भारत में समोसा को काफी खाया जाता है यह खाने में काफी अच्छा और बढ़िया  होता है

चलिए फिर समोसा बनाना शुरु करते है

– 200 ग्राम मेदा – 1 kg तेल तलने और मोयन के लिए – 30 ग्राम मटर – 100 ग्राम आलू – 1 बड़ी चमच सुखा दनिया – 1 बड़ी चमच अम्चुर

– 1 छोटी चमच गर्म मसाला – 1 चुटकी सिंग – नमक आवश्कता नुसार – अदरक कुटा हुआ – 2 हरी मिर्च – 1 – 1 चमच मिर्च पावडर, धनिया पिसा हुआ, हल्दी, अमचुर, आदि

समोसा बनाने की विधि

समोसा बनाने की (samosa recipe) आप को बताने जा रहे है इस स्टेप बाय स्टेप से समोसा बाना सकतें है।

समोसा बनाने के लिए 1 बड़ी चमच तेल गर्म करे तेल अच्छी तरह से गर्म होने के बाद जीरा डालदे  फिर अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर इसे कुछ देर पकाने दिया जाये