2,900 रुपये की मासिक किस्त में लॉन्च हुआ 145 की रेंज वाला New tvs iqube प्रीमियम फीचर्स के साथ बेहतरीन डिज़ाइन

New tvs iqube :- New TVS iQube अब और भी किफायती प्लान में लॉन्च हुआ है। सिर्फ ₹2,900 की मासिक किस्त पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 145 km की रेंज, प्रीमियम फीचर्स और आकर्षक डिज़ाइन के साथ आता है।

New tvs iqube
New tvs iqube

टीवीएस की स्कूटी का New tvs iqube है। यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर इसकी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी tvs कंपनी है जो काफी समय से लोगों के दिलों पर राज कर रही है।

New Tvs iqube बैटरी

इसी स्कूटी में में तीन पावरफुल बैटरी बैकअप देखने को मिलते हैं, 2.2 किलोवाट, 3.4 किलोवाट की और 3.5 किलोवाट की बैटरी देखने को मिलते हैं उनकी रेंज काफी अधिक और पावरफुल रही है, यह इंडिया के हिसाब से बनाई गई है।

New Tvs iqube रेंज

न्यू TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर अब भारतीय मार्केट में तीन शानदार बैटरी ऑप्शंस के साथ मिलने वाली है।

  • 2.2 kW वेरिएंट – लगभग 75 किमी रेंज
  • 3.1 kW वेरिएंट – करीब 123 किमी रेंज
  • 3.5 kW वेरिएंट – लगभग 145 किमी रेंज

इस तरह यूज़र्स अपनी ज़रूरत और बजट के हिसाब से बैटरी ऑप्शन चुन सकते हैं।

यह भी पड़े:- Royal Enfield Hunter 350 Graphite Grey – दमदार लुक और पावर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

New tvs iqube फीचर्स

New TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने यूज़र्स के लिए कई दमदार और मॉडर्न फीचर्स दिए हैं। टीवीएस की ऑफिशियल रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कूटर में टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं। इन फीचर्स की वजह से राइडिंग और भी आसान और टेक-फ्रेंडली हो जाती है।

New tvs iqube कीमत

आपकी बात तो टीवीएस नहीं कमल ही कर दिया पूरे भारतवर्ष में तेल का ही मचा कर रख दिया इसकी कीमत इतनी कम रखी गई है कि यह बजट फ्रेंडली बनाई गई है उन लोगों के लिए जो एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है।

लेकिन उनका बजट कम होने के कारण उसे खरीद नहीं पाते थे इसलिए कंपनी ने यह तीन शानदार बैटरी ऑप्शन के साथ इसे लॉन्च किया गया है जिनकी कीमत अलग-अलग है लेकिन इसकी New tvs iqube की कीमत 94,999 रखी गई है जो की काफी कम है बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले इसलिए इस बजट फ्रेंडली स्कूटर बताया गया है।

Red More:-

Royal Enfield Hunter 350 Graphite Grey – दमदार लुक और पावर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

FAQ

Q1. New TVS iQube की टॉप रेंज कितनी है?

👉 इसका 3.5 kW बैटरी वेरिएंट लगभग 145 किलोमीटर की रेंज देता है।

Q2. New TVS iQube की शुरुआती कीमत क्या है?

👉 कंपनी इसे आसान ईएमआई प्लान के साथ लगभग ₹2,900 की मासिक किस्त पर उपलब्ध करवा रही है।

Q3. इस स्कूटर में कौन-कौन से फीचर्स मिलते हैं?

👉 इसमें टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं।

Q4. क्या New TVS iQube भारत के हर शहर में उपलब्ध है?

👉 फिलहाल यह कई बड़े शहरों में उपलब्ध है और धीरे-धीरे कंपनी इसकी डीलरशिप पूरे भारत में बढ़ा रही है।

Q5. कितने बैटरी ऑप्शंस मिलते हैं?

👉 इसमें तीन बैटरी ऑप्शन आते हैं – 2.2 kW (75 किमी रेंज), 3.1 kW (123 किमी रेंज), और 3.5 kW (145 किमी रेंज)।

New TVS iQube Water Resistant ( image buy Amazon)

Mukesh Yogi

Hello! My name is Mukesh Yogi, and I am a blogger and web developer. For the past 7 years, I have been deeply involved in the world of blogging, where I have not only learned from my experiences but also created...

Read More

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top