Best Mobile Repairing Tools Kit – Complete Guide 2025

Best Mobile Repairing Tools Kit – आज भी हम अपने मोबाइल फोन को रिपेयर करने के लिए नजदीकी रिपेयरिंग सेंटर में जाते हैं। इन रिपेयरिंग सेंटर की बहुत अच्छी कमाई करते हैं

Best Mobile Repairing Tools Kit – Complete Guide 2025
Best Mobile Repairing Tools Kit – Complete Guide 2025 (image by Quee ai)

आज हम आपको बताएंगे मोबाइल रिपेयरिंग शॉप या केंद्र खोलने के लिए आपको कौन-कौन सी जरूरी टूल की आवश्यकता होगी उन्हीं के बारे में हम आज चर्चा करेंगे।

जरूरी Mobile Repairing Tools और उनके काम

Screwdriver Set (स्क्रूड्राइवर सेट):- मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर Open करने के लिए सबसे जरूरी टूल का नाम एक ही आता है, स्क्रूड्राइवर सेट क्योंकि अलग-अलग मोबाइल में स्क्रू छोटे या बड़े हो सकते हैं उन्हीं के लिए यह बनाया गया इसमें यह सभी सारे स्क्रू किट मिल जाते हैं।

Screwdriver Set (स्क्रूड्राइवर सेट) all image by Amazon

जिससे हम किसी भी प्रकार का छोटा या बड़ा स्क्रू ओपन कर सकते हैं, इसमें मैग्नेट का फीचर भी होता है जिससे इस स्क्रू को इधर-उधर नजा सके इसी के साथ चिपका हुआ रहता है। मैं आपको ऐसा ही इसको ड्राइवर खरीदने के लिए आपको एफिलिएट (Amazon) लिंक दे रहा हूं।

Opening Pry Tools (ओपनिंग प्राइ टूल्स)

Opening Pry Tool का उपयोग मोबाइल के बैक कवर को ओपन करने के लिए कम में लिया जाता है, कहीं जगह पर देखा गया हैकि कई लोग अपने नाखून से ही बैक कवर को ओपन करते हैं। यह तरीका गलत है क्योंकि ऐसा करने से उनके नाखून में चोट भी लग सकती है।

Opening Pry Tools (all image by Amazon)

इसलिए यह टूल बनाया गया है, अक्सर यह प्लास्टिक और स्टील का बना हुआ होता है जिससे आप बड़ी ही आसानी से मोबाइल का बैक कवर और मेन कंपोनेंट आसानी से ओपन कर सकते हैं।

Tweezers (चिमटी)

Tweezers का उपयोग काफी अधिक होता है, यह चीजों को उठाने पकाने और कई जगह पर काम आता है क्या देखने में तो छोटा होता है लेकिन काफी अधिक उपयोगी होता है।

Suction Cup (सक्शन कप)

Suction Cup (all image by Amazon)

Suction Cup (सक्शन कप) यह तब काम आता है जब किसी नाजुक चीज को उठना होता है जैसे की स्क्रीन ग्लास डिस्प्ले स्क्रीन टच स्क्रीन काफी सेंसिटिविटी चीजों को उठाने के लिए काम आता है जिससे उनकी डिस्प्ले पर उंगलियों के निशान या किसी प्रकार का क्रैक ना पड़े सिंपल हाथों से उठाने से इसलिए इसका उसे किया जाता है।

Soldering Iron (सोल्डरिंग आयरन)

Soldering Iron (all image by Amazon)

Soldering Iron IC और वायरिंग रिपेयर करने के लिए सबसे ज़रूरी टूल। इसे आप चार्जिंग पिन मोबाइल स्पीकर वायर कनेक्ट करने के लिए अक्सर उसे किया जाता है।

Multimeter (मल्टीमीटर)

Multimeter यह एक हम टूल है जब भी हम किसी कंपोनेंट को चेक करना ओर उनकी वोल्टेज चेक करने के काम में लिया जाता है कहीं पर कनेक्शन ब्रिज हो या कोई कंपोनेंट खराब हो उन्हें चेक करने के लिए अक्सर उपयोग में लाया जाता है।

Themisto TH-M98 Digital Multimeter (Black 2000 Counts) all image by Amazon

मार्केट में कई प्रकार के मल्टीमीटर मिलते हैं मैं आपको एक सबसे बेस्ट मल्टीमीटर सजेस्ट करूंगा आप उसे खरीद सकते हैं इसमें बेसिक से लेकर एडवांस तक से भी काम आप बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं, इस मल्टीमीटर का एफिलिएट लिंक भी मैंने आपको दिया है।

Hot Air Gun (हॉट एयर गन)

हॉट एयर गन का प्रयोग IC को असेंबल करना डिसेंबल करना करने में काम आता है इसमें गर्म हवा पास होती है इसमें और को कंट्रोल करना चाहती में टेंपरेचर को कंट्रोल करके उसे कमी याद किया जासकता है।

850A Smd Rework Station Hot Air Gun Soldering machine 270W Temperature Controlled For all type Electronics Repairing Work (all image by Amazon)

हॉट एयर गन के हमें तब जरूरत होती है जब हम चिप लेवल का काम करते हैं जैसे कि मदरबोर्ड में से प्रोसेसर, Ram को अलग करना न्यू प्रोसेसर, Ram असेंबल करना इत्यादि कामों के लिए काम में लिया जाता है।

Magnifying Glass / Lamp (मैग्निफाइंग ग्लास / लैंप)

Magnifying Glass / Lamp का उपयोग मदरबोर्ड को देखने के लिए काम में लिया जाता है यह गिलास किसी भी चीज को छोटे से बड़े रूप में दिखता है इससे किसी भी कंपोनेंट को सटीक ताशे लगाने के लिए उपयोग में लिया जाता है।

PCB Holder (पीसीबी होल्डर)

PCB Holder (पीसीबी होल्डर) मदरबोर्ड को रिपेयर करते समय मजबूती से पकड़े रखने के लिए काम में लिया जाता है जिससे मदरबोर्ड रिपेयर करते समय हिले और डुले नहीं।

Catchex Helping Hand Magnifier Soldering Stand with 2 LED lights for PCB Soldering Work (35X / 12X 65mm / 17mm Lens, Dual-Mode) all image by Amazon

Cleaning Brush & IPA (क्लीनिंग ब्रश और आइसोप्रोपाइल अल्कोहल)

इस का उपयोग सर्किट और पार्ट्स की सफाई के लिए। काम में लिया जाता है, यदि हम पीसीबी के हिसाब से कोई नहीं करते हैं, तो यह हमारे बने बने काम को खराब कर सकता है। क्योंकि हम जब भी किसी भी पीसी पर काम करते हैं तो उसे पर किसी भी प्रकार के आयरन के आवश्यक उपस्थित रह जाते हैं। जिससे उनमें शॉर्ट सर्किट की संभावना अधिक बढ़ जाती है इसलिए ब्रश का उसे अधिक किया जाता है।

Heat Mat (हीट मैट)

रिपेयरिंग के दौरान मदरबोर्ड को हीट डैमेज से बचाने के लिए। अक्षरा हम किसी भी चीज को रिपेयर करते तो कई बार हमारे हाथ से वास्तु में फिसल कर गिर जाते हैं जिससे नीचे गिरने पर डैमेज होने के कारण हमारी बस्ती खराब हो जाती है इसी से बचने के लिए इसका उसे किया जाता है।

Battery Tester (बैटरी टेस्टर)

इसका उसे बैटरी की हेल्थ लाइफ को चेक करने के लिए उपयोग में लाया जाता है जिससे बैटरी में उपस्थित चार्ज में परफॉर्मेंस को बड़ी आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।

Read More

Mukesh Yogi

Hello! My name is Mukesh Yogi, and I am a blogger and web developer. For the past 7 years, I have been deeply involved in the world of blogging, where I have not only learned from my experiences but also created...

Read More

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top