Lava Play Ultra Price in India Under ₹15,000 – Full Specs & Features

Lava Play Ultra price in India under 15000 :- लावा मोबाइल कंपनी हाल ही में अपना एक नया मोबाइल फोन लॉन्च किया है जिसका नाम Lava Play Ultra रखा गया है। इसकी कीमत काफी रखी गई है और यह एक गेमिंग मोबाइल फोन होने वाला है। इस ब्लॉक पोस्ट में लॉक मोबाइल की स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करेंगे और साथ में इसकी कितनी कीमत होगी यह भी बताएंगे चलिए ब्लॉक को शुरू करते हैं।

Lava Play Ultra Price in India Under ₹15,000
Lava Play Ultra Price in India Under ₹15,000 – Full Specs & Features

Lava Play Ultra Display

Lava Play Ultra फ्री डिस्प्ले की बात करें 6.67 बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलते हैं, जिसमें Amoled डिस्प्ले देखने को मिलती है जो काफी अच्छी डिस्प्ले है 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाती है जो कि अक्सर सभी फोन हमें दिखाई दे रही है।

Lava Play Ultra Processor

एरिया में इसके प्रोसेसर की बात करें तो हमें काफी कम मीडियाटेक में काम प्रोसेसर देखने को मिलते हैं बाकी मोबाइल्स के मुकाबले लेकिन इस लव प्ले अल्ट्रा में मीडिया टेक का Dimensity 7300 processor देखने को मिलता है जो काफी पावरफुल है, यह आपको स्मूथ गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए ही बनाया गया है।

Lava Play Ultra Processor
Lava Play Ultra Processor

इस मोबाइल फोन की मदद से एप प्रो लेवल की गेमिंग कर सकते हैं और लाइव स्ट्रीमिंग में भी जा सकते हैं यह एक परफेक्ट इन गेमिंग मोबाइल फोन है जो गेम्स के लिए ही बनाया गया है, इसमें भी बड़ी आसानी से अपनी गेमिंग कर सकते हैं।

यह भी पड़े:- Tecno Spark GO 5G: अब तक का सबसे Stylish & Powerful Budget Smartphone!

Lava Play Ultra Camera

इंडिया में ऐसी काफी कम मोबाइल फोन में जो 64MP का कैमरा देखने को मिलता हो लेकिन इस मोबाइल फोन में हमें 64MP प्लस 5MP का रियल कैमरा देखने को मिलता है जिससे इमेज की क्वालिटी काफी हद में मिलती है।

और इसमें फ्रंट कैमरा हमें 13MP के साथ आता है जो सेल्फी और लाइव में आपकी गुड इमेज क्वालिटी हमें देता है इस मोबाइल फोन की मदद से आप काफी अच्छे फोटोग्राफी कर सकते हैं इसमें आने वाली फोटो कॉपी अच्छी और अच्छा क्वालिटी की होती है उनका उपयोग आप किसी भी वेबसाइट या किसी भी स्टूडियो में कर सकते हैं।

Lava Play Ultra RAM/Storage

यह मोबाइल फोन हमें दो वेरिएंट में देखने को मिलता है जिसमें 6GB/ 8GB वेरिएंट में 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जो काफी एक इनफ स्टोरेज माना गया है किसी भी मोबाइल फोन के लिए इस मोबाइल फोन में स्टोरेज लेटेस्ट टेक्नोलॉजी UFS 3.1 के साथ लांच किया गया है।

भारत में ऐसी काफी कम मोबाइल फोन है जिनमें यह टेक्नोलॉजी का उसे किया हो लेकिन लावणी हमें इस मोबाइल फोन में यूएफएस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने को दिया है। यह बाकी स्टोरेज डिवाइस से काफी फास्ट और तेज स्पीड का होता है। जैसे इसमें हमें किसी भी प्रकार का लेख नहीं देखने को मिलता है।

Lava Play Ultra Battery

5000mAh  बड़ी और पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है यह काफी अच्छी और दमदार बैटरी है किसी भी मोबाइल फोन के लिए इसको फास्ट चार्ज करने के लिए इसमें हमें 33 व्हाट फास्ट चार्जिंग मिलती है।

33 वोट फास्ट चार्जिंग केबल इस जीरो से 100 फुल चार्ज करने में 83 मिनट्स लेट है जो काफी फास्ट चार्जिंग के साथ आता है उन लोगों के लिए काफी बेहतर मोबाइल फोन हो सकता है जो अक्सर अपने मोबाइल फोन को फास्ट चार्ज करना चाहते हैं ।

यह भी पड़े:- Honor X7c 5G फोन | 8GB RAM + 256GB Storage | 50MP AI Camera | 120Hz Display | 5200mAh Battery | Best Price ₹14,999

Lava Play Ultra Sound

ऐसे काफी कम मोबाइल फोन है जिनमें हमें सॉन्ग क्वालिटी काफी अच्छी देखने को मिलती नहीं है। लेकिन इस फोन में हमें काफी अच्छी साउंड क्वालिटी देखने को मिलती है, इसमें स्ट्रांग स्पीकर का उपयोग किया गया है। जो काफी अच्छी क्वालिटी हमें प्रदान करता है, साथ ही में इसमें 3.5 एमएम जैक का ऑप्शन भी दिया है जिसे आप हेडफोन जैक का उपयोग करके अपने म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं।

VariantRAMStoragePrice (Expected)ColorsBuild
Lava Play Ultra (Base)6GB128GB (UFS 3.1)₹13,999Arctic Slate, Arctic FrostIP64 Splash Resistant
Lava Play Ultra (Higher)8GB128GB (UFS 3.1)₹14,999Arctic Slate, Arctic FrostIP64 Splash Resistant

Lava Play Ultra 5G किसको खरीदना चाहिए ?

Lava Play Ultra उन लोगों को खरीदना चाहिए जिनका बजट काफी कम है और उन्हें काफी अच्छा मोबाइल फोन चाहिए मैं उन्हें सजेस्ट करूंगा जो अच्छी गेमिंग करना चाहते हो और कम कीमत में आने वाला एक बजट मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं। उन्हें यह लावा का मोबाइल खरीदना चाहिए जो काफी अच्छा और पावरफुल मोबाइल फोन है। मैं इसका अमेजॉन अपडेट लिंक दिया है, उसे पर क्लिक करके आप अमेजॉन की ऑफिशल वेबसाइट पर ही डायरेक्ट हो जाएंगे और वहां से आप इस मोबाइल फोन को खरीद सकते हैं।

FAQs

Q1: What is the price of Lava Play Ultra in India?

A: The expected price is under ₹15,000.

Q2: Does Lava Play Ultra support 5G?

A: Yes, it supports multiple 5G bands.

Q3: How fast is the charging on Lava Play Ultra?

A: 33W wired charging, 0–100% in about 83 minutes.

Q4: Will Lava Play Ultra get Android updates?

A: Yes, it will get 2 major Android upgrades.

Mukesh Yogi

Hello! My name is Mukesh Yogi, and I am a blogger and web developer. For the past 7 years, I have been deeply involved in the world of blogging, where I have not only learned from my experiences but also created...

Read More

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top