बच्चे की क्षमताएं भी पहचानें | Identify the child’s abilities

बच्चे की क्षमताएं भी पहचानें | Identify the child’s abilities

यह समझना जरूरी है कि प्रत्येक बच्चे की मानसिक क्षमता, विभिन्न विषयों की प्रकृति और बच्चे की रुचि के अनेक कारण होते हैं। कई बार तो शिक्षक के शिक्षण कार्य और व्यवहार के अच्छे होने से ही बच्चे को वह विषय अच्छा लगने लगता है। 

अभिभावकों को इस बात की चिंता छोड़ देनी चाहिए कि किसी का बच्चा गणित में अच्छा है तो उनका क्यों नहीं? शोध बताते हैं 

कि बच्चे के मस्तिष्क का एक भाग गणित और तार्किक चीजों को हल करने के लिए अधिक प्रभावी होता है तो दूसरा भाग कलाओं और कल्पना वाली चीज़ों के लिए प्रभावी होता है। 

आज तो शिक्षा और रोज़गार में बहुत से नए आयाम खुले हैं। ऐसे में यह तो ज़रूरी नहीं कि सभी बच्चे डॉक्टर या इंजीनियर ही बनें। कोई बच्चा अच्छा खिलाड़ी बन सकता है, तो कोई अच्छा कलाकार। 

कोई बेहतर समाज के लिए भी कार्य कर सकता है। इसलिए अपने बच्चों की अन्य बच्चों से तुलना करना या उनके होने जैसी अपेक्षा करना बेमानी है।

ये भी पड़े – 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top