Vivo Phone Ke Khas Fhichar (वीवो फोन के कुछ खास फीचर) :- वीवो फोन के साथ आने वाले खास फीचर के बारे में हम बात करेंगे और उन्हें इस्तेमाल करना बताएंगे चलिए, फिर Vivo Phone के खास फीचर देखते हैं।
Eye Protection
हाल हीमें Vivo कंपनी ने Eye Protection फीचर को लॉन्च किया है। जिससे यूजर की आंखों में कोई भी दर्द और किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है। इस Eye Protection से मोबाइल की ब्राइटनेस हल्का Yellow 🟡 कलर की हो जाती है। इसके कारण आंखों में रोशनी कम चूबती है।
Motorola G45 5G: ₹10,000 में सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन, जानें क्यों!
इस फीचर का इस्तेमाल हम गेमिंग में कर सकते हैं जिससे हमारी बैटरी भी कम खर्च होती है और हमारी आंखों को भी कोई दर्द नहीं होता है जिससे हम अच्छी गेमिंग कर सकते हैं।
Do No Disturb
Vivo Phone ने Do No Disturb का फीचर्स खास तौर पर स्टूडेंट और ऑफिस कर्मचारियों के लिए ही बनाया है। जिससे आप अपने Do No Disturb को ऑन करके रख सकते हैं जिससे आपको किसी भी प्रकार की SMS और call की साउंड नहीं आएगी जिससे आपको मोबाइल को फ्लाइट मोड पर नहीं लगाना होगा ।
Ultra Game Mode
Smartphone में यह फीचर खास तौर पर गेमिंग लवर के लिए ही बनाया गया है क्योंकि इस मोड़ का use करने से मोबाइल फोन काफी स्मूद रन करता है कोई भी लेग देखने को नहीं मिलता है यह फीचर्स मोबाइल को कॉलिंग और प्रोसेसिंग में काफी मदद करता है।अल्ट्रा गेमिंग मोड को केवल गेमिंग खेलने के लिए ही उसे किया जाता है
S-capture
यह फीचर्स स्टूडेंट के लिए ही बनाया गया है जब वह किसी वेबसाइट पर कोई इंपॉर्टेंट नोट्स पढ़ रहे हैं। वहीं important नोटिस का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं! तो काफी कठिनाई होती हैं । लेकिन इस टूल की मदद से काफी आसानी से स्क्रीनशॉट और इमेज को क्रॉप करके सेव कर सकते हैं S-capture का अधिकतर उपयोग स्टूडेंट के द्वारा ही किया जाता है
Quick Share Hidden
इस पिक्चर का उपयोग जब किसी अधिक GB की फाइल को मोबाइल से दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर करते हैं तो काफी बड़े ही आसानी से कुछ मिनट में ट्रांसफर हो जाती है। यह फीचर बहुत ही कमाल का है। जब कोई बड़ी से बड़ी फाइल किसी दूसरे मोबाइल फोन में भेजना हो तो यह काफी काम आता है यह फीचर उन लोगों के लिए काम आता है जो डाटा को एक दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर करते हैं।
Read More